3 दिवसीय दौरे पर UP पहुंची ECI की टीम, तैयारियों का लेगी जायजा, चुनाव टालने की संभावना से किया इंकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

3 दिवसीय दौरे पर UP पहुंची ECI की टीम, तैयारियों का लेगी जायजा, चुनाव टालने की संभावना से किया इंकार

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की पूर्ण पीठ मंगलवार यानी आज से 3 दिवसीय लखनऊ दौरे पर है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडेय के साथ चुनाव आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार से गुरुवार तक राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
किसी भी राज्य में होने वाले चुनाव को टालना मुमकिन नहीं 
इस दौरे के दौरान निर्वाचन आयोग की टीम के सदस्यों ने कहा कि 5 में से किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को टालना मुमकिन नहीं है। चुनाव आयोग के प्रधान सचिव (प्रोटोकॉल) राहुल शर्मा ने कहा कि आयोग मंगलवार को राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगा। बाद में मुख्य चुनाव अधिकारी (उत्तर प्रदेश) अजय कुमार शुक्ला, राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक होगी। मंगलवार को विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक होगी। 
चुनाव की तैयारियों के स्तर पर करेंगे चर्चा 
चुनाव की तैयारियों के स्तर पर चर्चा करने के लिए चुनाव आयोग बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के संभागीय आयुक्तों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षक (जोन) और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगा। गुरुवार को चुनाव आयोग राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करेगा और बाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।