UP चुनाव की आहट से बड़ी दलबदल की सुगबुगाहट, SP-BSP के कुछ विधायक जल्द थाम सकते हैं BJP का दामन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP चुनाव की आहट से बड़ी दलबदल की सुगबुगाहट, SP-BSP के कुछ विधायक जल्द थाम सकते हैं BJP का दामन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही दलबदल के सिलसिले को आगे बढ़ाने की सुगबुगाहट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही दलबदल के सिलसिले को आगे बढ़ाने की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गयी है। बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कुछ विधायकों के जल्द ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम सकते हैं।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी दूसरे दलों के तमाम विधायक भाजपा के संपर्क में होने की बात कही थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार सपा-बसपा के 10 विधान पार्षद बहुत जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर इनमें से कुछ विधायकों के नाम उजागर होने के बाद इनके जल्द पाला बदलने की चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया। 
हालांकि पार्टी ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। एक भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने दागी छवि वाले नेताओं से बचने की हिदायत दी है। इसलिये भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का ट्रेक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सपा के सदस्यों को भाजपा में शामिल कराने में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह इन नेताओं की छवि की समीक्षा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बसपा के कई बड़े नेता सपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके है जबकि 2017 में भाजपा गठबंधन में शामिल सुभासपा ने इस बार सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उधर, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) अकेले दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। भाजपा में भी सपा, कांग्रेस के कुछ नेता शामिल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।