ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो युवाओं को चाय-पकौड़े बेचने पर मजबूर करे : मायावती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो युवाओं को चाय-पकौड़े बेचने पर मजबूर करे : मायावती

मायावती ने कहा, ”वोट आपका अमूल्य संवैधानिक अधिकार है, जिसके बल पर आप अपनी पसन्द और अपने हितों

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि युवाओं को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाय पकौडे़ और चाय बेचने तथा चौकीदारी करने के लिए मजबूर करती हो। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ”देश की 130 करोड़ जनता और खासकर करोड़ों शिक्षित युवाओं तथा बेरोजगारों को ऐसी गलत सोच वाली बीजेपी सरकार कतई नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाए पकौड़े और चाय बेचने तथा चौकीदारी आदि करने के लिए मजबूर करती हो एवं वैसी ही घातक जनविरोधी नीति अपनाती हो।”

vote maya

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”आज 17वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है। समस्त मतदाताओं से अपील है कि वे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।” मायावती ने कहा, ”वोट आपका अमूल्य संवैधानिक अधिकार है, जिसके बल पर आप अपनी पसन्द और अपने हितों की सरकार बनाकर अपनी जिन्दगी खुशहाल बना सकते हैं।”

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा-पूरे भारत में EVM खराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।