कुत्ते के शौच को लेकर विवाद, लोजपा नेता के पुत्र की पीट पीटकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुत्ते के शौच को लेकर विवाद, लोजपा नेता के पुत्र की पीट पीटकर हत्या

एस पी सिटी भटनागर ने बताया कि थाना जनकपुरी के तहत दामोदरपुरी में गुरूवार शाम कुत्ते के शौच

सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कुत्ते के शौच को लेकर हुए विवाद में गुरूवार को एक लोजपा नेता के पुत्र की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में मृतक के माता- पिता सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं। एस पी सिटी भटनागर ने बताया कि थाना जनकपुरी के तहत दामोदरपुरी में गुरूवार शाम कुत्ते के शौच को लेकर दो पडोसियों मे कहासुनी हुयी जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गयी। इस घटना में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। 
भटनागर ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव हरिओम पासवान के पुत्र दीपक की पडोस में रहने वाले शुभम के साथ कुत्ते के शौच को लेकर कहासुनी हुयी जो इतनी बढ गई कि शुभम ने अपने साथियों के साथ दीपक की लाठी डण्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी। दीपक के माता और पिता ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर भी हमला किया। दम्पति को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है । 
भटनागर ने बताया कि हमलावर शुभम अपने परिवार के साथ फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोके पर पहुचे । इस घटना में मृतक के परिवार के तीन सदस्य घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।