कुशीनगर हादसे के सिलसिले में डिवाइन मिशन स्कूल का संचालक गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुशीनगर हादसे के सिलसिले में डिवाइन मिशन स्कूल का संचालक गिरफ्तार

NULL

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के बिशुनपुरा क्षेत्र में ट्रेन और स्कूल वैन के बीच कल हुए भीषण हादसे के बाद दर्ज किए गये मुकदमें में डिवाइन मिशन स्कूल के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य करीम जहान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से आज यहां मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के निर्देश पर कल रात डिवाइन मिशन के स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य करीम जहान खान और वैन चालक नियाज अहमद के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 279, 337, 338, 304 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हादसे के बाद स्कूल प्रबंधक फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया जबकि चालक नियाज अहमद गोरखुपर मेडिकल कॉलेज में अभी भी बेहोशी की हालत में है।

गौरतलब तलब है कि कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में कल सुबह दुदही रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर बच्चों को स्कूल ले जा रही डिवाइन मिशन स्कूल की वैन और सवारी गाड़ के बीच भीषण टक्कर हो गई थी। इस घटना में 13 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। हादसे में वैन चालक सहित पांच बच्चे घायल हो गये थे। घायलों को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां भर्ती बच्चों में तीन की हालत अभी नाजूक बनी हुई है।

दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के निर्देश पर कल रात कुशीनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, दुदही के खण्ड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर के अलावा प्रवर्तन कार्य में शिथिलता बरतने वाले जिले के एआरटीओ इन्फोर्समेण्ट राजकिशोर त्रिवेदी और परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को दुर्घटना के उत्तरदायी पाए जाने पर निलम्बित कर दिए गया था।

इस मामले में बगैन अनुमति एवं पंजीकरण के विद्यालय का संचालन करने के लिए सेठ बंशीधर विद्यालय की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं। जहां से डिवाइन मिशन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए टी सी की व्यवस्था की जाती थी। इस घटना की जांच गोरखपुर के मण्डलायुक्त अनिल कुमार को सौंपी गई थी।

 

 

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।