पुलिसकर्मियों के पुजारी का वस्त्र पहनने पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल
Girl in a jacket

पुलिसकर्मियों के पुजारी का वस्त्र पहनने पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल

Dimple Yadav raised questions

Dimple Yadav Raised Questions: बनारस के मंदिर में पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा में खड़ा करने पर डिंपल यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, हमें बाबा भीमराव आंबडेकर के संविधान के आधार पर देश चलाना होगा और जिस तरह, जिस राह पर बीजेपी देश को ले जाने की कोशिश कर रही है, उसे हम सभी देख रहे हैं।

Highlights:

  • पुलिसकर्मियों के पुजारी का वस्त्र पहनने पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल
  • ‘मैनपुरी के लोग समझ रहे हैं कि किस तरह का शोषण हो रहा’
  • ‘जब गठबंधन की सरकार आएगी, युवाओं को रोजगार, नौकरी मिलेगी’

‘मैनपुरी के लोग समझ रहे हैं कि किस तरह का शोषण हो रहा’

डिंपल ने आगे कहा, मैनपुरी के लोग इस बात से वाकिफ हैं कि किस तरह का शोषण यहां पर लोगों का होता है। किस तरह का दुर्व्यवहार लोगों के साथ होता है। लोग वोट डालने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, “मजबूत सरकार वो सरकार होती है, जो युवाओं को रोजगार दे सके, जो गांव-गांव में विकास पहुंचा सके, जो शिक्षा दे सके, जो सुविधा दे सके।

‘जब गठबंधन की सरकार आएगी, युवाओं को रोजगार, नौकरी मिलेगी’

उन्होंने कहा, “जब गठबंधन की सरकार आएगी, युवाओं को रोजगार, नौकरी मिलेगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, महिलाओं को पेंशन दी जाएगी और महिला सुरक्षा पर खासतौर पर काम किया जाएगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।