पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर खुश नहीं हैं बहू डिंपल यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर खुश नहीं हैं बहू डिंपल यादव

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया है। बता दें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है। 
इस बात से सपा परिवार को गर्व और होना चाहिए लेकिन मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव नेताजी को पद्म विभूषण पुरस्कार मिलने से खुश नहीं हैं। इसलिए उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से अपनी मांग रखी है। 
नेता जी को मिले भारत रत्न – डिंपल यादव 
बता दें गणतंत्र दिवस पर मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने सैफई में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने नेताजी को पद्म विभूषण मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से नेताजी को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था। मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले।  1674728535 pp
अपर्णा यादव ने केंद्र सरकार का किया धन्यवाद 
वहीं दूसरी तरफ नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव ने पद्म विभूषण मिलने पर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा देश के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव, पूजनीय पिता जी को पद्म भूषण पुरस्करा से विभूषित किए जाने पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती हूं। 1674728591 oo
भारत रत्न के लिए अभी नहीं हुई नाम की घोषणा
इसेक साथ ही डॉक्टर दिलीप महालनाबिस और मशहूर वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान के लिए चुना गया है। जबकि इस साल देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है। 1674728443 mm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।