UP में DGP ने दिए क्रिसमस पर सुरक्षा व्यवस्था के दिशा-निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP में DGP ने दिए क्रिसमस पर सुरक्षा व्यवस्था के दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने क्रिसमस-डे पर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने क्रिसमस-डे पर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के संबंध में आज शाम यहां दिशा-निर्देश दिये। 
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार डीजीपी श्री सिंह ने क्रिसमस-डे पर सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक और जिला प्रभारियों को कल क्रिसमस-डे के अवसर पर सुरक्षा के सिलसिले में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में एक साथ पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में स्थित गिरजाघरों/चर्चो के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बाजार/माल/ सर्राफा बाजार/बस स्टैण्ड/टेम्पो स्टैण्ड/ रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थानों पर कल शाम छह से नौ बजे तक पैदल गश्त किया जाय। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिले नियुक्त सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण अभियान में पैदल गश्त करेंगे। 
डीजीपी ने कहा कि पिकेट ड्यूटी का फोर्स अपने-अपने क्षेत्र में मोबाइल रहकर जनता से संवाद स्थापित करेंगे। 
साथी ही एण्टी-रोमियों स्क्वयाड को भी महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाया जाय। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,पुलिस उपाधीक्षक तथा थाना प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पुलिस बल के साथ समय एवं स्थान बदलकर चेकिंग करेंगे। 
उन्होंने कहाक जोनल अपर पुलिस महानिदेशक अपने जोन के जिलो में एवं परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक अपने परिक्षेत्र के जिलो में चलाये जा रहे अभियान का अनुश्रवण करते हुये स्वयं भी प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।