पाकिस्तान की सीमा हैदर को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही प्यार के बदले सीमा पार करके भारत आई सीम हैदर को लेकर तमाम तरह के सवाल किए जा रहे है एसा माना जा रहा है कि सीमा भारत प्यार के लिए नहीं बल्कि जासूसी के लिए आई है। इसी शक में एटीएस की टीम सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है।
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा एक्शन होगा
इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीमा हैदर पर एक्शन को लेकर कहा है कि राज्य में हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे। हम किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा हैदर मामले की केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। बता दें कि भारतीय प्रेमी के लिए सरहद पार कर बिना वीजा और पासपोर्ट के आई पाकिस्तानी सीमा हैदर यूपी एटीएस की हिरासत में है। एटीएस सीमा, प्रेमी सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह से पूछताछ कर रही है। सचिन से सीमा हैदर को ऑनलाइन पबजी खेलते हुए प्यार हुआ था ।
सीमा को शरण देने के आरोप सचिन गिरफ्तार हुए थे
दोनों में नजदीकियां बड़ी तो सीमा हैदर ने पाकिस्तान को छोड़ने का फैसला किया। प्रेम की दीवानी सीमा चार बच्चों को लेकर दिल्ली से सटे नोएडा आ गई। दोनों की प्रेम कहानी ने मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरी। इंटरव्यू के लिए सचिन के दरवाजे पर मीडिया का जमावड़ा लग गया।
सोशल मीडिया पर छाई लव स्टोरी
सोशल मीडिया पर भी सचिन-सीमा की प्रेम कहानी छा गई। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली तो अवैध तरीके से भारत में एंट्री पर सीमा हैदर को जेल जाना पड़ा था। पाकिस्तानी महिला को शरण देने के आरोप में प्रेमी सचिन और पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एटीएस सीमा से कर रही पूछताछ
जमानत मिलने के बाद सीमा ने सचिन के साथ भारत में रहने की इच्छा जताई। सचिन-सीमा की प्रेम कहानी में सियासत की भी एंट्री हो गई। सवाल उठाया गया कि पाकिस्तानी महिला चार बच्चों के साथ बिना वीजा भारत कैसे आ गई? सरहद की सुरक्षा में लगी एजेंसियों पर भी गंभीर सवाल उठ रहे है। इसके बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा तो यूपी एटीएस की टेढ़ी नजर सीमा पर पड़ गई।
सीमा को कड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिलने की आशंका
एटीएस सूत्रों ने सीमा को कड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिलने की आशंका जताई है। एटीएस ने जासूसी के शक से उससे कई घंटो पूछताछ की तो सीमा ने बड़ी ही होशियारी से सारे सवालों का जवाब दिया।
पूछताछ में घुमा फिराकर जवाब दे रही सीमा हैदर
पूछताछ में उसने बार बार एक ही बात को कहा कि वो प्यार के लिए ही अपने चारों बच्चों के साथ सरहद पार करके भारत आई है। इसके साथ ही पुलिस की तरफ से दावा किया गया था कि आखिर खुद को कम पढा बताने वाली महिला सीमा पार करके कैसे भारत आ सकती है वो कैसे इंग्लिश बोल लेती है। इस तरह के तमाम सवाल सीमा हैदर को लेकर उठ रहे है।