उन्नाव में बढ़ रहा डेंगू और वायरल फीवर का अटैक, डॉक्टर दे रहे खास सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्नाव में बढ़ रहा डेंगू और वायरल फीवर का अटैक, डॉक्टर दे रहे खास सलाह

लगातार उन्नाव में डेंगू, वायरल फीवर के मामले बढ़ते ही जा रहे है। बता दें आए दिन मरीजों की बड़ी संख्या अस्पताल पहुंच रही है। इस दौरान डेंगू की दस्तक से वायरल फीवर मरीजों में दहशत का माहौल है। डॉक्टर वायरल बुखार के मरीजों को डेंगू की जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। मरीजों का इलाज करने के लिए जिला अस्पताल में अलग डेंगू वार्ड बनाया गया है। वायरल फीवर के मामलों ने स्वास्थ्य सेवाएं को नाकाफी बना दिया है।
डेंगू की रोकथाम के लिए एडवायजरी जारी की
आपको बता दें बीते 20 दिनों के आंकड़े दावे की कलई खोल देते हैं। वायरल बुखार के 152 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि 152 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. बेहतर इंतजाम के निर्देश डॉक्टर और स्टाफ को दिए जा चुके हैं. अस्पताल में मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए एडवायजरी जारी की है।
CMO कार्यालय ने सात मोहल्लों को हाई रिस्क जोन घोषित
दरअसल, आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें. बुखार होने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। गंगा में बाढ़ आने के कारण दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलभराव की स्थिति है। कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी भरा होने से संक्रामक बीमारी फैल गई है। सीएमओ कार्यालय ने सात मोहल्लों को हाई रिस्क जोन घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।