कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले-सेना की वीरता पर सवाल उठाने वालों को नहीं करेंगे बर्दाश्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले-सेना की वीरता पर सवाल उठाने वालों को नहीं करेंगे बर्दाश्त

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चीन-पाकिस्तान के संबंधों पर टिप्पणी को लेकर कहा कि भारतीय

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। रक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चीन-पाकिस्तान के संबंधों पर टिप्पणी को लेकर कहा कि भारतीय सेना की वीरता पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी नेताओं को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
राजनाथ सिंह ने कहा,‘‘ क्या राहुल गांधी को पिछला इतिहास नहीं पता था। पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी को चीन को सौंप दिया, उस समय पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री थे। इतना ही नहीं कराकोरम हाईवे का निर्माण पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किया गया था, भारत के प्रधानमंत्री बीजेपी के नहीं थे लेकिन श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी और आपने (राहुल) कहा था कि पाकिस्तान और चीन बीजेपी की गलत विदेश नीतियों के करीब आ गये। चीन और पाकिस्तान आर्थिक गलियारा कांग्रेस के शासन के दौरान शुरू हुआ।’’ 
सपा की तुष्टिकरण, धर्म, जाति की राजनीति स्वीकार्य नहीं 
रक्षामंत्री ने समाजवादी पार्टी की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, “सपा की तुष्टिकरण, धर्म, जाति की राजनीति स्वीकार्य नहीं है। सिर्फ सरकार नहीं, समाज का निर्माण होना चाहिए।  राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि समाज बनाने के लिए होनी चाहिए।” 

AIMIM प्रमुख पर फायरिंग के बाद बोले सुब्रमण्यम स्वामी-‘ओवैसी राष्ट्रवादी भले ही न हों, मगर देशभक्त हैं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।