राममंदिर पर फैसला हमारे पक्ष में आएगा : रामभद्राचार्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राममंदिर पर फैसला हमारे पक्ष में आएगा : रामभद्राचार्य

पद्मविभूषण रामभद्राचार्य ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद माहौल का जहां तक सवाल है, कुछ नहीं होगा।

पद्मविभूषण रामभद्राचार्य ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद माहौल का जहां तक सवाल है, कुछ नहीं होगा। अगर राष्ट्रद्रोही माहौल गर्म करने का काम करेंगे तो उसे ठंडा करने का प्रयास किया जाएगा। बहरहाल, कुछ भी हो, राममंदिर का फैसला हमारे पक्ष में आएगा। 
रामभद्राचार्य डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या मामले में फैसला हमारे पक्ष में आएगा। 40 दिन सुनवाई चली और प्रत्येक दिन की सुनवाई का मुझे संज्ञान है, इसीलिए आप निर्भीक रहें, फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा। अब जब हम जीतेंगे तब जश्न तो हमारे मन में रहेगा, भले न मनाया जाए।’ 
इससे पहले, उन्होंने दीक्षांत समारोह में कहा कि अगले वर्ष वह अपने चित्रकूट विश्वविद्यालय को मेडिकल विश्वविद्यालय बनाएंगे। 
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं बुजुर्गो के लिए ‘ओम शांति शांति’ को मानने वाला नहीं हूं। अब तो ‘ओम क्रांति क्रांति’ होगी। मेरे विश्वविद्यालय का कोई छात्र टेंशन में नहीं है। मैं दुनिया की हर भाषा जानता हं, सिर्फ उर्दू नहीं जानता।’
रामभद्राचार्य ने कहा, ‘मैंने बंद आंखों से अब तक 210 किताबें लिखी हैं। लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया।’
उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन के गुजरात से जुड़े एक मामले पर गुजराती में चर्चा की। 
रामभद्राचार्य ने कहा, ‘कुछ मूर्ख और अज्ञानी नहीं जानते कि राम क्या हैं। राम कोई सांप्रदायिक मुद्दा नहीं हैं। हमें समझना होगा कि राम क्या हैं, राम का अर्थ है राष्ट्र, राम का अर्थ है मंगल। राम से ही राष्ट्र का मंगल है।’
 
उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। मोदी और योगी के आने से लोगों की कमाई बंद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।