Rahul Gandhi की नागरिकता पर इस दिन होगा फैसला, हाईकोर्ट को मिली स्टेटस रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rahul Gandhi की नागरिकता पर इस दिन होगा फैसला, हाईकोर्ट को मिली स्टेटस रिपोर्ट

Rahul Gandhi Citizenship : गृह मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की

Rahul Gandhi Latest News : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता पर 19 दिसंबर को फैसला होगा। इसको लेकर गृह मंत्रालय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में स्टेटस रिपोर्ट दी है। मंत्रालय ने कहा है कि जांच चल रही है। अब दिसंबर के दूसरे हफ़्ते में फाइनल रिपोर्ट सब्मिट की जाएगी। एस विग्नेश शिशिर ने अपनी याचिका में दावा किया है कि राहुल के पास यूनाइटेड किंगडम (यूके) की नागरिकता है। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गृह मंत्रालय से स्टेटस रिपोर्ट मांगी। गृह मंत्रालय ने एडिशनल सालिसिटर जनरल सूर्यभान पांडेय ने जवाब दिया।

कोर्ट ने गृह मंत्रालय से मांगा स्पष्टीकरण

जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी ने कहा कि अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी, उसमें जांच की फाइनल रिपोर्ट से कोर्ट को अवगत कराया जाए। एस विग्नेश शिशिर ने जुलाई, 2024 में याचिका दाखिल की थी। तब कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। उस दौरान कहा था कि वह चाहें तो सिटीजनशिप एक्ट के तहत सक्षम प्राधिकारी के पास शिकायत कर सकते हैं। तब शिशिर ने दावा किया कि दो-दो बार शिकायत के बाद भी सक्षम प्राधिकारी ने एक्शन नहीं लिया। उन्होंने 12 सितंबर को दोबारा याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर गृह मंत्रालय से राहुल की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा।

राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता की शिकायत

इससे पहले 24 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई थी। जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला ने एडिशनल सालिसिटर जनरल सूर्यभान पांडेय को मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी लेने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा कि अब सिर्फ इस बात पर फोकस किया जाए कि क्या केंद्र को संबंधित शिकायती दस्तावेज मिले हैं। इस संबंध में वह क्या निर्णय या कार्रवाई करेगा? एस विग्नेश ने दावा किया कि गोपनीय जानकारी मिली है, जिससे पता चला है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिकता रखते हैं।

कर्नाटक के रहने वाले हैं शिशिर

एस विग्नेश शिशिर कर्नाटक के हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खुद को भाजपा कार्यकर्ता और डॉ. अंबेडकर का फैन बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।