काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने से गंभीर रूप से घायल छात्र की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकार दी। पुलिस के अनुसार छात्र गौरव सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एमसीए का छात्र था और विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहता था।
मंगलवार शाम गौरव बिड़ला छात्रावास के सामने अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था तभी अज्ञात बदमाश उसे गोली मार कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गौरव के पेट में गोलियां लगी थीं और उसे बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरव सिंह की मौत की खबर से पूरे कैंपस में डर का माहौल पैदा हो गया है।
पुलिस इस घटना को निजी दुश्मनी बता रही है। सीओ कैंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह निजी रंजिश का केस है और इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि मृतक छात्र गौरव सिंह के पिता राकेश सिंह भी बीएचयू में ही बड़े बाबू के पद पर तैनात हैं।