यूपी के देवबंद से बड़ी खबर सामने आ रही है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर जानलेवा हमला किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की जिससे वह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी प्रमुख अपनी कार से किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला किया गया है। उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए। सूत्रों के अनुसार, हमलावर एक कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।