दारा सिंह चौहान को बनाया जा सकता है कैबिनेट में मंत्री, जानिए बचे हैं कौनसे विकल्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दारा सिंह चौहान को बनाया जा सकता है कैबिनेट में मंत्री, जानिए बचे हैं कौनसे विकल्प

बीजेपी में शामिल होने के बाद अब सूत्रों की मानें तो दारा सिंह चौहान को योगी कैबिनेट में

बीजेपी में शामिल होने के बाद अब सूत्रों की मानें तो दारा सिंह चौहान को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी संभावना काफी कम नजर आती है। इसके पीछे दो बड़ी वजह है। दारा सिंह चौहान अभी विधानसभा या परिषद दोनों में किसी के सदस्य नहीं हैं।जबकि बीजेपी से अभी दारा सिंह चौहान को विधान परिषद भी नहीं भेजा जा सकता है। इसकी वजह है कि पांच मई 2024 से पहले इस सदन की कोई सीट खाली नहीं होगी।
बन सकती है घोषी उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान की दावेदारी 
अब घोषी उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान की दावेदारी जरूर बनती है लेकिन अभी उपचुनाव होने के बाद भी बीजेपी किसे उम्मीदवार बनाती है और कौन चुनाव जीतता है ये इसपर निर्भर करेगा। हालांकि मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर जल्द उपचुनाव कराए जाने का एलान किसी भी दिन हो सकता है क्योंकि विधानसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को घोसी सीट रिक्त होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है।
1689659009 35c3f584f459a95759ab27fa4b0081411689652304442369 original
दारा सिंह के लिए तीसरा और अंतिम विकल्प लोकसभा चुनाव 
इसके बाद तीसरा और अंतिम विकल्प लोकसभा चुनाव विकल्प है। घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है तो पार्टी इन्हें लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है।गौरतलब है कि सपा से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान ने विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना के कार्यालय में जाकर उन्हें सदन की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि चौहान ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में वन मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।