शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत, जानिए क्यों पुलिस ने दर्ज की मृतक के पिता पर भी FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत, जानिए क्यों पुलिस ने दर्ज की मृतक के पिता पर भी FIR

शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के औरैया में जमकर हंगामा हो

शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के औरैया में जमकर हंगामा हो रहा है। इस घटना के बाद इलाके में स्थति तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है। लेकिन, आक्रोश से भरे लोगों ने पुलिस की गाड़ी आग में फूंक दी। 
वही, ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर पथराव भी किया है, जिसकी वजह से कुछ अधिकारियों को चोट भी लगी है। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से बात की है, क्योंकि वो अंतिम संस्कार कराने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। उनका कहना था की जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है, वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लेकिन, जब पुलिसवालों ने काफी समझाया तो वो मान गए। 
घर के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी 
बता दें, एसपी चारू ने मीडिया को बताया कि उपद्रव के मामले में 35 नामजद और तकरीबन 200 से 250 अज्ञात पर मुकदमा किया गया है। नामजद आरोपियों में मृतक के पिता राजू दोहरे का नाम भी शामिल किया गया है, जबकि अज्ञात में परिवार का नाम डाला गया है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है, क्योंकि लगातार ग्रामीणों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। 
हम आपको बता दे, माहौल बिगड़ता हुआ देख के डीएम ने मृतक छात्र के परिवार से बात की है। उन्हें यकीन दिलाया है कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के लिए सरकार से निवेदन करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।