बदायूं में दलित युवती का मिला शव, परिजनों ने दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या का लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बदायूं में दलित युवती का मिला शव, परिजनों ने दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के बाद अब बदायूं में भी एक दलित नाबालिग युवती का शव मिला है,

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के बाद अब बदायूं में भी एक दलित नाबालिग युवती का शव मिला है, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है, लेकिन परिवार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है।  परिवार का दावा है की लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है। फिर उसकी हत्या हुई है। 
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बदायूं पुलिस ने बताया कि फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग युवती का शव रेलवे स्टेशन के पीछे मिला था। कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है की वो मामले की जांच कर रही है और परिवार ने जो दावा किया है, उसकी सच्चाई फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। 
मृतका की माँ ने बताई पूरी कहानी 
वही, मृतका की माँ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जब अपनी बेटी की लाश को देखा तो उसके कपड़े को देख कर लग रहा था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। उन्होंने पुलिस को सब बताया लेकिन पुलिस पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने की बात कह रही है। मृतका के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस बिना सूचना दिए शव उठा लाई और हमलोगों को उसकी शिनाख्त करने के लिये बदायूं पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 
हालांकि, इस बारे में मृतका के मामा ने बताया कि उन्हें पहले कहा गया था कि युवती का एक्सीडेंट हुआ है, जब वो मौके पर पहुंचे तो वहां लाश नहीं थी। फिर पता चला कि शव बदायूं भेज दिया गया है। मामले को बढ़ता  देख एसएसपी ओपी सिंह ने कहा कि कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।