आगरा में कोविड-19 महामारी का प्रकोप बरकरार, संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आगरा में कोविड-19 महामारी का प्रकोप बरकरार, संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार

आगरा में पिछले 24 घंटे में 26 नए मामलों की पुष्टि के बाद शनिवार को कोरोना से संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लगातार जारी है। राज्य के अनेक स्थानों पर संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तमाम ऐहतियात कदमों के बरतने के बावजूद वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच आगरा में पिछले 24 घंटे में 26 नए मामलों की पुष्टि के बाद शनिवार को कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 700 के पार पहुंच गई है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि 23 मौतों सहित कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 706 है। जिलाधिकारी पी.एन. सिंह ने कहा कि उपचार के बाद पूर्ण रूप से अब तक कुल 303 रोगी स्वस्थ हुए हैं और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती रहे इन मरीजों को अब छुट्टी दे दी गई है। नए मामले ज्यादातर 42 हॉटस्पॉट से सामने आए हैं। ये यहां कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित कुछ व्यक्तियों के संपर्क में आए थे।
जिला स्वास्थ्य विभाग अब तक 8 हजार 835 नमूने एकत्र कर चुका है। फिरोजाबाद में आंकड़ा बढ़कर 174 हो गया है, जबकि मथुरा में दो नए मामलों में मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद से शहर में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई। आगरा प्रशासन ने शनिवार को यहां आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए नए क्वारंटाइन सेंटर्स की घोषणा की। यह 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद ही अपने गांवों में प्रवेश कर पाएंगे।

गृहमंत्री शाह का CM ममता को पत्र, कहा- प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी में करें सहयोग

इस बीच डिविजनल कमिश्नर अनिल कुमार ने कई हॉटस्पॉट और सरकारी अस्पतालों का दौरा कर इस बाबत तैयारियों का जायजा लेकर सुविधाओं की समीक्षा की। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पांव पसरता जा रहा है। तमाम जतन के बावजूद संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यह अब तक 68 जिलों को अपने चपेट में ले चुका है। शुक्रवार तक यूपी में 155 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं और कोरोना से अब तक 66 लोगों मौत हो गई है। राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3214 पहुंच चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।