देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। देश में लॉकडाउन को लगाए गए एक महीना पूरा हो चुका है, बावजूद इसके संक्रमण के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 177 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 177 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1793 तक पहुंच गई है।
यूपी में फिलहाल कोरोना के 1505 एक्टिव केस है और 261 मरीज इलाज के बाद ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं। चौकाने वाली बात यह है कि प्रदेश में कुल 1793 मामलों में से 1040 मामलों का संबंध तबलीगी जमात के लोगों से है। वहीं, राज्य में अबतक कोरोना से कुल 27 लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में मेरठ से 4, आगरा से 8, कानपुर से 3, मुरादाबाद से 6, वहीं एक-एक मरीज की मौत वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और लखनऊ में हुई है।
वहीं, यूपी में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप आगरा से है। आगरा में कोरोना के अबतक 371 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। साथ ही बताते चले कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24, 942 तक पहुंच गई है, जबकि 779 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अबतक कुल 5,210 लोग ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।