उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 314 हो गई है, जिसमें से 168 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। वहीं राज्य में 438 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में और 4000 क्वारंटाइन किया गया है। 61,500 से अधिक लोगों में कोरोना लक्षण के चलते निगरानी में रखे गए है। कोरोना से प्रभावित 25 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य के कोरोना से जुड़े नए आंकड़े जारी किए है। मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सफाई बरतें और घर में रहें। आज के दिन हम सभी जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें जिससे हम ‘नए भारत, स्वस्थ भारत’ के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस पर हमला करने के मामले में 39 लोग गिरफ्तार,150 के खिलाफ मामला दर्ज
मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोनो वायरस के मामलों से निपटने के लिए हर जिले में ‘टीम 11’ की स्थापना करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पहले ही राज्य स्तर पर टीम 11 (जो 11 समितियों का एक समूह है) की स्थापना कर चुके हैं, जिसमें शामिल शीर्ष अधिकारी कोरोना की स्थिति को लेकर रोजाना मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करते हैं।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि जिला स्तर की टीम 11 को भी रोजाना सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। ये जिला स्तरीय समितियां घर-घर आवश्यक वस्तुओं के वितरण, गरीबों और बेघरों के लिए भोजन, लॉकडाउन के उल्लंघन की जांच और मीडिया को नवीनतम घटनाओं से अवगत कराने से संबंधी मुद्दों को देखेंगी। हर जिले में एक नियंत्रण कक्ष होगा जो लोगों को समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा अर्थव्यवस्था पर लॉकडाउन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए जिला टीमों को खाका तैयार करने के लिए भी कहा गया है।