कोरोना वायरस : यूपी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 657 तक पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस : यूपी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 657 तक पहुंची

मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 657 हो गई। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

देशभर में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बीच, मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 657 हो गई। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि 49 लोग उपचार के बाद बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और उनमें से अधिकांश ऐसे लोग हैं, जो पहले से किसी ना किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक, जिन्हें मधुमेह, उच्चरक्तचाप या किडनी की बीमारी है, वे ज्यादा संवेदनशील हैं इसलिए बड़े बुजुर्गों को इस संक्रमण से अवश्य बचाएं।
प्रसाद ने कहा कि इस संक्रमण से हमे घबराने की आवश्यकता नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है, हाथ लगातार साबुन से धोएं और सामाजिक मेल-जोल से दूर रहे और चेहरे को कवर करें। उन्होंने बताया कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं और तुलसी अदरख का काढ़ा पिएं और अजवाइन का अर्क लें।
बताते चले कि देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 10,815 तक पहुंच गई है और कुल 353 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अबतक  कुल 1,190 लोग ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए ममाले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।