यूपी में कोरोना का कहर बरकरार, बीते 24 घंटे में 6,743 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 2.78 लाख के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी में कोरोना का कहर बरकरार, बीते 24 घंटे में 6,743 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 2.78 लाख के पार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 73 और मरीजों की मौत के

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। संक्रमितों का आंकड़ा दिन पर दिन लगातार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 और मरीजों की मौत हो गई तथा 6743 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक 2,78,473 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है हालांकि इनमें से 2,11,170 लोग पूरी तरह से संक्रमण से उबर चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 73 और मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4047 हो गई है। लखनऊ में सबसे ज्यादा नौ लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में छह, कानपुर नगर में चार, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, महराजगंज, उन्नाव और रायबरेली में तीन-तीन, मेरठ, झांसी, बलिया, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर, चंदौली तथा फतेहपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 6743 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 887 प्रकरण सामने आए हैं। वहीं, कानपुर नगर में 431, प्रयागराज में 306, गोरखपुर में 287, गौतम बुद्ध नगर में 236, मेरठ में 232 तथा वाराणसी में 200 नए मरीजों में संक्रमण का पता लगा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 5439 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 63,256 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
बताते चले कि देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों का आंकड़ा 42,80,422 तक पहुंच गया है और 72,775 लोग की मौत हो गई है। वहीं, इस वायरस से अब तक 33,23,950 लोग ठीक हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।