ताज महोत्सव को लगी कोरोना की नजर, महामारी फैलने की आशंका के चलते रद्द किया गया आयोजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ताज महोत्सव को लगी कोरोना की नजर, महामारी फैलने की आशंका के चलते रद्द किया गया आयोजन

10 दिवसीय ‘ताज महोत्सव’ को इस बार कोरोना वायरस फैलने की आशंकाओं को देखते हुए रद्द कर दिया

हर साल शहर में होने वाले 10 दिवसीय ‘ताज महोत्सव’ को इस बार कोरोना वायरस फैलने की आशंकाओं को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। यह आयोजन 18 से 28 फरवरी के बीच शुरू होना था। आगरा के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों ने आयोजन को रद्द करने पर निराशा व्यक्त की है। क्योंकि इस आयोजन में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। साथ ही ताजमहल के करीब स्थित शिल्पग्राम परिसर में देश भर के कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन करने आते हैं।
1610175463 28 02 2020 taj mahotsav 20070555
संभागीय आयुक्त अनिल कुमार ने पुष्टि की है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 10-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करना संभव नहीं है। पिछले 24 घंटों में यहां 9 मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल मामले 10,348 हो गए हैं। अब तक 171 मौतें हो चुकी हैं। अभी जिले में 136 सक्रिय मामले हैं।
1610175475 taj mahotsav
वहीं कोठी मीना बाजार मैदान में ‘आधी रात तक बाजार’ लगने की अनुमति देने के जिला प्रशासन के फैसले पर कई स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है, यदि ताज महोत्सव को अनुमति नहीं दी जा सकती है, तो जिले के अधिकारी दूसरे कमर्शियल कार्निवल को कैसे मंजूरी दे सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।