देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा रखा है, बावजूद इसके संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस बीच, शनिवार को यूपी में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 448 तक पहु्ंच गया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आए जिनमें से आठ तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
अवस्थी ने बताया कि मेरठ में 4 नए मामले सामने आए हैं। आगरा और लखनऊ में तीन-तीन, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 448 संक्रमित मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में हुई।
बता दें, देश में अबतक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 7,529 तक पहुंच गई है जबकि 242 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस वायरस से अबतक कुल 653 लोग ठीक भी हो चुके हैं।