UP में कोरोना मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 32,993 लोग पाए गए संक्रमित, 30 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP में कोरोना मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में 32,993 लोग पाए गए संक्रमित, 30 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक राहतभरी खबर आई, मंगलवार को संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक राहतभरी खबर आई, जी हां, पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस अपना कोहराम मचा रहा था, ऐसे में मंगलवार को संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जो ऐसे हालात में यूपी के लोगों के लिए वाकई राहत की बात है। बीते दिनों कोरोना के आंकड़े 38 हजार तक पहुंच गए थे। मंगलवार को यूपी में कोरोना के 32 हजार 993 नए मामले सामने आए हैं। 
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 30 हजार 398 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। एक दिने पहले प्रदेश में एक लाख 84 हजार 144 सैंपल्स की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है। चार करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। 
स्वास्थ्य  विभाग के अनुसार मंगलवार को प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट के अनुसार  जिलाधिकारी अभिषेक सिंह समेत 490 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिलाधिकारी को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं। स्वस्थ होने तक वह किसी बैठक में शामिल नहीं होगें। स्वास्थ्य विभाग उनके सम्पर्क में आये लोगों की जांच करवाएगा। जिला कारागार में कुल 20 लोग पॉजिटिव पाये गये है। 
मंगलवार  को 490 नये मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10890 हो  गई है। सोमवार से पिछले 15दिनों में कुल 4822 कोरोना मरीज जिले में पाये  गये है। अबतक कुल 7446लोग कोरोना से ठीक हो चुके है जबकी 125लोगों की  मृत्यु हो चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।