पितृ पक्ष के खत्म होने के बाद अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। राम जन्मभूमि में विराजमान राम लला के मंदिर निर्माण की नींव डालने के लिये नक्शे में दर्शाये गये 13 हजार वर्ग मीटर के सौ फिट नीचे तक बारह सौ जगहों पर कुयें की तरह पाइलिंग कर चट्टान की तरह आधारशिला तैयार की जायेगी। फिर उस पर नक्शे के अनुसार आधारशिला खड़ी होगी और मंदिर के धरातल का निर्माण किया जायेगा।
निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने खुदाई के लिये विशेष प्रकार की मशीनों को पहले ही मंगा लिया है। मंदिर को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।