घोषी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को कांग्रेस का समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घोषी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को कांग्रेस का समर्थन

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा में उपचुनाव है जिसके बाद वहा की सियासत में उठा – पटक जारी

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा में उपचुनाव है जिसके बाद वहा की सियासत में उठा – पटक जारी है। घोसी विधानसभा के उपचुनाव ने देश भर के राजनीतिज्ञ का ध्यान उस समय अपनी ओर खींचा जिस दौरान बीजेपी प्रत्याशी पर स्याही फेंकी गई।  फिलहाल घोसी विधानसभा पर विपक्षी गठबंधन इंडिया ने अपनी एकजुटता दिखने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अखिलेश की समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दिया।  
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इंडिया में हिस्सा 
कांग्रेस घोसी में उम्मीदवार नहीं उतारेगी।  कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का समर्थन किया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा हैं, इसलिए वहां अलग प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा।   कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस (INDIA) का हिस्सा है।  
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सपा का सहयोग  
इसलिए उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के तहत 354-घोसी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करेगी।  उन्होंने आगे लिखा कि पार्टी अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग दें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।