कांग्रेस के नेताओं के घर 'काले धन का एटीएम' बन गए हैं : मुख्तार अब्बास नकवी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस के नेताओं के घर ‘काले धन का एटीएम’ बन गए हैं : मुख्तार अब्बास नकवी

नकवी ने कहा “राजनैतिक पूर्वाग्रह” का आरोप लगाने के बजाय कांग्रेस को जाँच एजेंसियों और साथ ही देश

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस, ‘बेनामी संपत्ति’ और कांग्रेस के नेताओं के घर “काले धन का एटीएम’ बन गए हैं, जहाँ से हर दिन इतनी बड़ी तादाद में काला धन निकल रहा है। केंद्रीय मंत्री का यह बयान आयकर विभाग द्वारा रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े लोगों के दिल्ली और मध्य प्रदेश स्थित ठिकानों पर छापेमारी की घटना की पृष्ठभूमि में सामने आई है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में हार को देखते हुए बीजेपी की केंद्र सरकार ने बौखलाहट एवं पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि “राजनैतिक पूर्वाग्रह” का आरोप लगाने के बजाय कांग्रेस को जाँच एजेंसियों और साथ ही देश के लोगों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये काला धन कहां से आया।

अनुच्छेद 370 ख़त्म होने की स्थिति पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला एवं पीडीपी की नेता मेहबूबा मुफ़्ती के बयान पर नकवी ने कहा कि ‘कश्मीर आतंकवाद, अलगाववाद और उमर अब्दुल्ला एवं महबूबा मुफ़्ती के अलगाववादी दोस्तों से आजाद होगा। बीजेपी नेता ने कहा की जम्मू और कश्मीर के विकास के रास्ते में हर रोड़े को हटाया जाना कश्मीर के लोगों के हित में होगा।

मायावती बोलीं – भाजपा और कांग्रेस के घोषणा-पत्र सिर्फ हवाई

विपक्षी एकजुटता के विषय पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन में ‘सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की प्रतिस्पर्धा’ चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां वायनाड में ‘मुस्लिम लीग का झंडा और जमात-ए-इस्लामी का एजेंडा’ आगे बढ़ा रहे हैं, वहीँ देवबंद में सपा-बसपा मुस्लिम वोटों के लिए फतवा जारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।