गंदगी से बेहाल कानपुर में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने निकाला पैदल मार्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गंदगी से बेहाल कानपुर में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने निकाला पैदल मार्च

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिले में डेंगू का प्रकोप फैलने के बावजूद प्रदेश सरकार बिल्कुल भी

गंदगी और जानलेवा बीमारी डेंगू से त्रस्त कानपुर के बाशिंदो के प्रति हमदर्दी जताने की कवायद के तहत सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने नेतृत्व में सैंकड़ो की तादाद में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाल कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर कोसा। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिले में डेंगू का प्रकोप फैलने के बावजूद प्रदेश सरकार बिल्कुल भी संजीदा नहीं है। 
रोजाना इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर चार से पांच मौतें हो रही हैं अस्पतालों में बेड भरे हुए हैं। इन सबके बाद भी सरकार आकंडो मे दर्ज इन मौतों को स्वीकार कर रही है और न ही मनमाना पैसा वसूल रहे निजी अस्पतालों पर कोई कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, सरकार जल्द नहीं चेती तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। सरकार ने भले ही कानपुर को स्मार्ट सिटी घोषित कर दिया हो लेकिन कानपुर की सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिसके चलते हैं लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 

सीबीआई ने 100 रुपये घूस मांगने वाले दो डाक अधिकारियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

कानपुर को लेकर काई बार एनजीटी भी कानपुर में प्रदूषण को लेकर के कई बार चेतावनी जारी कर चुकी है लेकिन सरकार आंख बंद करके बैठी हुई है। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कार्यकर्ताओ के साथ तिलक हाल से कमिश्नर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।