जहां-जहां बीजेपी सरकार, वहां महिलाओं पर अत्याचार : कांग्रेस  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहां-जहां बीजेपी सरकार, वहां महिलाओं पर अत्याचार : कांग्रेस 

हापुड़ में बलात्कार पीड़ित एक महिला ने खुद को आग लगा ली क्योंकि उसे पुलिस से मदद नहीं

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की पीड़िता द्वारा खुद को आग लगाए जाने की घटना को लेकर मंगलवार को बीजेपी एवं राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है।

जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक महिलाओं के खिलाफ अपराध हुए। ऐसी कुछ घटनाओं में तो बीजेपी के लोग ही शामिल पाए गए। जहां बीजेपी की सरकार है वहां महिला सुरक्षा की स्थिति बहुत खराब है।’’ उन्होंने कहा , ‘‘मोदी जी कहते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ बीजेपी नीयत और नीति से महिला सुरक्षा में नहीं, बल्कि महिला असुरक्षा में विश्वास करती है।

‘बिरहा सम्राट’ हीरा लाल यादव के घर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, दी श्रद्धांजलि

हापुड़ में बलात्कार पीड़ित एक महिला ने खुद को आग लगा ली क्योंकि उसे पुलिस से मदद नहीं मिली। हापुड़ का हादसा सााबित करता है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’’ शेरगिल ने दावा किया, ‘‘इस महिला ने मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) के हेल्पलाइन नंबर पर बार-बार फोन किया। लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली।

बीजेपी राज में, योगी आदित्यनाथ के राज में, बलात्कारियों के ‘अच्छे दिन’ आ गए हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उन्नाव की घटना के समय भी यही हुआ था। उस महिला को प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। इन घटनाओं से साफ है कि बीजेपी की सरकारों को महिलाओं की चीख सुनाई नहीं देती। जहां-जहां बीजेपी की सरकार, वहां महिलाओं पर अत्याचार।’’

खबरों के मुताबिक, हापुड़ में सामूहिक बलात्कार पीड़ित महिला की शिकायत को पुलिस लगातार नजरअंदाज कर रही थी, जिससे परेशान होकर महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।