CM योगी ने SC के अयोध्या फैसले का किया स्वागत, सभी से एकता व सद्भाव बनाए रखने में मांगा सहयोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM योगी ने SC के अयोध्या फैसले का किया स्वागत, सभी से एकता व सद्भाव बनाए रखने में मांगा सहयोग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुये शनिवार को कहा कि देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें। योगी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें। उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।” 
1573293361 yogi ayodhya tweet
योगी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘यह भारतीय चिरंतन मूल्य, सह-जीवन, सह-अस्तित्व, सहयोग और सहकार की भावना का परीक्षा काल है। सम्पूर्ण विश्व की दृष्टि भारत की तरफ है। आइये, प्रभु श्रीराम के धैर्य और मर्यादा का अनुसरण करते हुए शांति, सद्भाव और समरसता को दृढ़ता प्रदान कर अपने आचरण से विश्व को प्रभु श्रीराम का संदेश दें।” 
1573293389 ayodhya yogi tweet
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सर्वसम्मति के फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया और केन्द्र को निर्देश दिया कि नई मस्जिद के निर्माण के लिये सुन्नी वक्फ बोर्ड को प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ का भूखंड आवंटित किया जाए। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस व्यवस्था के साथ ही राजनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील 134 साल से भी अधिक पुराने इस विवाद का पटाक्षेप कर दिया। 

अयोध्या फैसला: PM मोदी बोले- ‘भारत भक्ति’ की भावना मजबूत करने का समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।