CM योगी ने सपा-बसपा पर साधा निशाना, कहा- समाज को जाति के नाम पर बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM योगी ने सपा-बसपा पर साधा निशाना, कहा- समाज को जाति के नाम पर बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सपा-बसपा सरकारों पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सपा-बसपा सरकारों पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने समाज को जाति के नाम पर बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। योगी ने यहां जीआईसी मैदान में दो अरब 22 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पूर्ववर्ती सरकारों ने समाज को जाति के नाम पर बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 
पिछली सरकारें आपके हक पर डकैती डाल कर खुद के परिवार को और खुद के बैंक बैलेंस को बढ़ाती थीं, लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं होता है।’’ उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और तीन तलाक का नासूर खत्म करने के लिए कानून बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है। 

औरंगाबाद में PM मोदी ने किया देश के पहले स्मार्ट औद्योगिक शहर का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रतापगढ़ जिले से हमने आंवले की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए ‘एक जनपद एक उत्पाद’ की योजना में आंवला के उत्पाद को उसकी मैपिंग, उसकी मार्केटिंग, उसकी ब्रांडिंग इन सबके लिए चुना है।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज की मांग को भी हमने पूरा किया। 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में कुल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। 
2016 के बाद आज हमारी सरकार 15 नए मेडिकल कॉलेज बना रही है।’’ योगी ने कहा, ‘‘अगले साल प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भी प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा, जिससे यहां का नौजवान भी डॉक्टर और इंजीनियर बनकर देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा का लाभ दे सकेगा। हमारी सरकार ने हर जनपद में लाइफ सपोर्ट एबुलेंस दी है ताकि मरीजों को अच्छे हॉस्पिटल तक पहुंचाकर उसके जीवन की सुरक्षा की जाए। 
विगत दो वर्ष में हमने लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से दो लाख से अधिक लोगों को नया जीवन देने का कार्य किया है। यह कार्य मोदी जी की प्रेरणा और आप सबके सहयोग और समर्थन से संभव हो सका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सपा-बसपा की सरकारों में बिजली नहीं आती थी क्योंकि ये लोग बिजली के घोर विरोधी हैं, अंधेरे में रहने के आदी थे और अंधेरे में ही प्रदेश के संसाधनों पर गरीबों के हकों पर डकैती डालते थे लेकिन हमारी सरकार में हर जनपद मुख्यालय को 23 से 24 घंटे, हर तहसील मुख्यालय को 18 से 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 16 से 18 घंटे की बिजली की आपूर्ति हो रही है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।