CM योगी ने भ्रष्टाचार के आरोपी आईपीएस अधिकारी को किया निलंबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM योगी ने भ्रष्टाचार के आरोपी आईपीएस अधिकारी को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर तैनात आईपीएस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी एन. कोलांची को निलंबित कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने रविवार को कहा कि कोलांची को जिले में स्टेशन हाउस ऑफिसर्स (एसएचओ) की तैनाती में अनियमितताओं का दोषी पाया गया, जिस कारण उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। 
जिले की समीक्षा बैठक में अनियमितता पाई गई और मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह को मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया। अवस्थी ने कहा, “एक ही पुलिस स्टेशन में एक सप्ताह में दो एसएचओ तैनात किए गए और एक अन्य एसएचओ का 33 दिनों के बाद ही स्थानांतरण कर दिया गया।” इसी बीच, चंदौली के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को कोलांची के स्थान पर तैनात कर दिया गया है, वहीं हेमंत कुटियाल चंदौली के नए एसपी होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।