CM योगी ने अयोध्या भेजे गए गोमय दीप वाहन को दिखाई हरी झंडी, करीब 7 लाख दीये जलाए जाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM योगी ने अयोध्या भेजे गए गोमय दीप वाहन को दिखाई हरी झंडी, करीब 7 लाख दीये जलाए जाएंगे

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार करीब सात लाख दीये जलाए

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार करीब सात लाख दीये जलाए जाएंगे। शनिवार को दीप प्रज्वलन हेतु गौमय दीपों को अयोध्या ले जाने वाले वाहनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। नगर में दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।1635597210 chhota
 अपर मुख्य सचिव सिंचाई व जिले के नोडल अधिकारी टी वेंकटेश ने शुक्रवार को राम की पैड़ी, सरयू घाट व रामकथा पार्क में दीपोत्सव को लेकर चल रहे कामों का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपोत्सव की तैयारियों के लिए चल रहे सारे काम हर हाल में 31 अक्तूबर तक पूरे कर लिए जाएं।
3 नवंबर सरयू तट पर आरती करेंगे योगी सहित अन्य अतिथि
उन्होंने रामकथा पार्क में अतिथियों के लिए बन रहे मंच को देखा और व्यवस्था की पूरी जानकारी ली। राम की पैड़ी पर चल रहे कार्यों को देखा। कहा कि पैड़ी की सुंदरता व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। दीपोत्सव के दिन तीन नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित अन्य अतिथि सरयू तट पर मां सरयू की आरती करेंगे। इसको लेकर की जा रही तैयारियों को भी नोडल अधिकारी ने देखा।
अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपोत्सव की भव्यता में कहीं कोई कमी न रह जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नीतीश कुमार, सीडीओ अनीता यादव, एसएसपी शैलेश पांडेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।