एयर कनेक्टिविटी जुड़कर विकास के नए आयाम रचेगा देवीपाटन : CM योगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयर कनेक्टिविटी जुड़कर विकास के नए आयाम रचेगा देवीपाटन : CM योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नेपाल सीमावर्ती होने के कारण देवीपाटन मंडल सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षीय क्षेत्र घोषित भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई और नानाजी देशमुख की कर्मभूमि बलरामपुर समेत समूचे देवीपाटन मंडल को एयर कनेक्टिविटी से जोड़कर नए सिरे विकास किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नेपाल सीमावर्ती होने के कारण देवीपाटन मंडल सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील और महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल के सभी जिलों को आधुनिक संसाधनो से लैस कराकर विकसित करने की मंशा जाहिर की थी। उन्होने कहा कि मंडल पर सरकार का मुख्य फोकस है और मंडल से सटे अयोध्या में राममंदिर फैसले के बाद विकास की अपार संभावनाओं से बौद्ध धाम श्रावस्ती का भी समुचित विकास होगा। 

सूखे पेड़ की कटाई के लिए आगरा मेंटल अस्पताल प्रशासन पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

मंडल को विकसित करने में तय किए गए छह पैरामीटर में एक स्वास्थ को लेकर बलरामपुर व बहराइच को उच्च स्वास्थ सेवाओं को गरीब परिवारों तक के लोगों को मुहैया कराने के लिए मेडिकल कालेज की सुविधायें संचालित की जा रही है जबकि अगले वित्तीय वर्ष में गोण्डा में भी मेडिकल कालेज की सुविधा स्वीकृत करायी जाएगी। 
नरेंद्र योगी ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के रामजन्मभूमि फैसले से विश्व में फैली सभी भ्रांतियां दूर हो गयी। फैसले के बाद पुलिस व जनता के समन्वय से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहना अदभुत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।