गोरखपुर में योगी का घर-घर प्रचार, बोले-5 साल के कार्यकाल में BJP ने UP की धारणा बदल दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोरखपुर में योगी का घर-घर प्रचार, बोले-5 साल के कार्यकाल में BJP ने UP की धारणा बदल दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर में घर-घर जाकर प्रचार किया। प्रचार में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर में घर-घर जाकर प्रचार किया। प्रचार में उतरने से पहले उन्होंने गोरखपुर के मोहद्दीपुर में गोपाल मंदिर के दर्शन किए। वहीं रामनगर कॉलोनी में प्रचार के दौरान उन्होंने मोहद्दीपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा का दौरा किया। सीएम योगी ने यहां आम जनता से बातचीत करते हुए प्रचार पर्चे बांटे। इस दौरान सांसद रवि किशन भी उनके साथ मौजूद रहे।
1644041668 yogi guru
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले शहर से बाहर जाने वाले गोरखपुर के किसी भी निवासी को नीची नजर से देखा जाता था। गोरखपुर/यूपी की जो पहचान बनी, उससे हमारे युवा हतोत्साहित हुए। लेकिन बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल ने न केवल सुरक्षा बल्कि हर क्षेत्र में यूपी की पूरी धारणा बदल दी।
उन्होंने कहा, पश्चिमि उत्तर प्रदेश में अराजकता थी, व्यापारी पलायन करने को मजबूर हुए, दंगा-फसाद करवाए गए। पिछली सरकारों ने अपने लिए सोचा, व्यापक समाज के बारे में नहीं सोचा। लेकिन अब प्रदेश में पलायन पर रोक लगी और माता-बेटियां सुरक्षित हैं।
शामली में जनसभा और मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ताओं संबोधित करेंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आज दोपहर 12 बजे शामली में जिला अस्पताल में कोरोना प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर स्थानीय वीवी इंटर कॉलेज में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक शामली की थानाभवन विधान सभा सीट पर मतदाता संवाद कर मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट पर तीन बजे और पुरकाजी सीट पर चार बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।