गाय के बछियों के गुड़, चना और हरी सब्जी न खाने पर सीएम योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाय के बछियों के गुड़, चना और हरी सब्जी न खाने पर सीएम योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को बांदा में थे। सबसे पहले वह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बांदा जिले की तिंदवारी कस्बे में स्थित कान्हा पशु आश्रय केंद्र (गौशाला) का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान दो बछियों के गुड़, चना और हरी सब्जी न खाने पर उन्होंने कहा कि ‘जब इन्हें यह सब कभी खिलाया ही नहीं गया होगा तो अब कैसे खाएंगी।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को बांदा में थे। सबसे पहले वह तिंदवारी कस्बे में संचालित कान्हा पशु आश्रय केंद्र (सरकारी गौशाला) का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने दो बछियों को खुद गुड़ खिलाने की कोशिश की, लेकिन बछियों ने गुड़ नहीं खाया। उसके बाद अधिकारियों ने चना और हरी सब्जियां दीं, लेकिन बछियों ने उन्हें भी नहीं सूंघा।
1575872092 yogi cow
 इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “जब इन्हें ये सब कभी खिलाया ही नहीं गया होगा तो अब कैसे खाएंगी?” विकास खण्ड कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद निकले मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के ‘कुछ काम’ न करने की शिकायत की, लेकिन मुख्यमंत्री ने उसे अनसुना कर दिया, और वहां से चले गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।