उप्र में CM योगी ने 'फिट इंडिया आंदोलन' की शुरुआत, बच्चों को दिलायी 'फिट' रहने की शपथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उप्र में CM योगी ने ‘फिट इंडिया आंदोलन’ की शुरुआत, बच्चों को दिलायी ‘फिट’ रहने की शपथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को बलरामपुर से ‘फिट इंडिया आंदोलन’ की शुरुआत की। मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को बलरामपुर से ‘फिट इंडिया आंदोलन’ की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने तुलसीपुर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को फिट रहने की शपथ दिलाई। उनके साथ युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी भी मौजूद थे।

कच्छ में घुसे पाकिस्तानी कमांडो, गुजरात के सभी बंदरगाहों पर नौसेना ने जारी किया अलर्ट

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद योगी ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज का आधार होता है। स्वास्थ्य का प्रभाव पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है। अगर स्वास्थ्य सही नहीं होता है तो परिवार और समाज दोनों के सामने समस्या खड़ी होती है। 
उन्होंने कहा कि देश और समाज को स्वस्थ रखने के लिये ‘‘फिट इंडिया’’ आंदोलन की शुरुआत की गई है। योगी ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मेजर ध्यानचंद उत्तर प्रदेश की धरती से रहे । मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की तरह ‘‘फिट इंडिया’’ आंदोलन भी चलाया जाएगा ताकि देश और समाज को स्वस्थ रखा जा सके । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।