काशी का शृंगार पूर्णता की ओर है।
आदरणीय PM श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से आज लोकार्पित होने जा रहा श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप काशी के सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक उन्नयन का आधार बनेगा।
काशी के पुरातन वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/mhxAeivbgL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 12, 2021
काशी के महत्व का जिक्र करते हुये योगी ने कहा, ‘‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण करने जा रहे हैं। अध्यात्म एवं संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र यह भव्य धाम सेवा क्षेत्र, पर्यटन एवं रोजगार में भी वृद्धि का कारक बनेगा।‘नई काशी’अब विकास के वैश्विक क्षितिज पर आलोकित हो रही है।’’ उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के बहाने वाराणसी में इतिहास की एक ऐसी स्वर्ण मंजूषा निर्मित हुई है, जो आने वाली सहस्त्राब्दियों तक अपनी चमक और ऊर्जा से धर्म और संस्कृति के इस धाम को रोशन करती रहेगी।