स्वतंत्रता दिवस पर CM योगी ने अपने सरकारी आवास पर फहराया तिरंगा, कहा-'देश विकास में हर नागरिक दे योगदान' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वतंत्रता दिवस पर CM योगी ने अपने सरकारी आवास पर फहराया तिरंगा, कहा-‘देश विकास में हर नागरिक दे योगदान’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया और तमाम प्रदेश वासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी बीच उन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और कहा कि आज का दिन हम सबको संकल्प से जोड़ता है जो  हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था वहीं संकल्प आज हम सबका होना चाहिए। 
उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा-सीएम 
आपको बता दें सीएम योगी ने तिरंगा फहराया, इसके बाद राष्ट्रगान किया गया। इस दौरान सीएम ने स्वाधीनता दिवस की प्रदेश वादियों का बधाई दी। उन्होंने कहा कि अमृतकाल की बेला में देश की आजादी का ये महोत्सव हम सभी के लिए एक नए उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है। 
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि भारत माता के सभी अमर सपूतों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए और स्वतंत्र भारत में देश की सीमा को सुरक्षित करते हुए या देश में कानून व्यवस्था बनाने के लिए शहीद हुए उन्हें नमन करता हूं. आज का दिन हम सबको एक संकल्प से जोड़ता है जो हमारे देश के सेनानियों ने देखा था. वहीं हम सबका संकल्प होना चाहिए। 
 विकसित भारत में समाहित करने के संकल्प के साथ जुड़े-योगी 
इसके साथ ही योगी ने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा, हम अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को सपने को साकार कर सके, उन संकल्पों के साथ खुद जोड़ सके इसलिए पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम का एलान किया था। उस समय पीएम मोदी ने देशवासियों को उस संकल्प से जोड़ा था कि हम सभी विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करेंगे।गुलामी के चिन्हों को समाप्त करेंगे। अपनी एकता और एकीकरण पर विश्वास करते हुए कार्य करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि हमारा ये दायित्व बनता है कि हम अपने देश को एक विकसित भारत में समाहित करने के संकल्प के साथ जुड़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।