CM योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश, कहा बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगजनों की सुरक्षा का भी रखना होगा ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश, कहा बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगजनों की सुरक्षा का भी रखना होगा ध्यान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सेफ सिटी परियोजना’ के सफलता में जन सहयोग का आहान किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सेफ सिटी परियोजना’ के सफलता में जन सहयोग का आहान किया है शुक्रवार को ‘सेफ सिटी परियोजना’ के प्रगति की समीक्षा करते हुए CM योगी ने कहा कि व्यावसायिक प्रस्थानों, चौक चौराहो,सरकारी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से CCTV कैमरे लगाए जाएं।  आमजन, व्यापारियों, संस्थान संचालकों को जागरुक कर उन्हें क्राइम कंट्रोल में CCTV के महत्व को बताया जाए और CCTV कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अपने सुविधा को अनुसार CCTV फुटेज का डाटा अपने पास ही सुरक्षित रख सकते हैं लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आवश्यकता पड़ने पर CCTV फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई जाएगी।  CM  ने कहा कि इसके अतिरिक्त जहां आवश्यकता हो वहां नगर निगम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अथवा स्थानीय प्रशासन के द्वारा CCTV कैमरे लगवाए जाएंगे। 
 योगी आदित्यनाथ ने दिया पुलिस थानों को CCTV कैमरे से लैस करने का आदेश 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के भीतर सभी पुलिस थानों को CCTV कैमरे से लैस करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने के संकल्प की पूर्ति में ‘सेफ सिटी परियोजना’  अत्यंत उपयोगी और सहायक होगी।  प्रदेश में इस परियोजना के माध्यम से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मॉडर्न कंट्रोल रूम,आशा ज्योति केंद्र, CCTV कैमरे, पिक पुलिस बुथ वह अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने में सहायता मिली है। 
स्मार्ट सिटीज में लगाए जाएंगे हजारों CCTV कैमरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक अलीगढ़, बरेली, झांसी आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी स्मार्ट सिटी में पुलिस ने 9396 स्थान पर CCTV कैमरे लगवाने को चिन्हित किया है इसमें से अब तक 3489 जगह पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। गोरखपुर,फिरोजाबाद, मथुरा वृंदावन, शाहजहांपुर, मेरठ, अयोध्या और गाजियाबाद में चिन्हित क्षेत्र पर 7600 से अधिक जगह पर  CCTV कैमरे लगाए जाने हैं। 
टैक्सी, ई- रिक्शा चालक, ऑटो चालक का होगा POLICE वेरीफिकेशन
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘सेफ सिटी परियोजना’ के बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं।  CM ने कहा कि प्रत्येक माह में एक बार जिले स्तर पर महिलाओं, बच्चों बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और उसका समाधान किया जाएगा. CM ने कहा कि सफल महिलाओं, बच्चों बुजुर्गों, दिव्यांगजन की पहचान कर उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सेफ सिटी परियोजना’  की परिकल्पना को सक्षम बनाने के लिए सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन के चालकों का सत्यापन आवश्यक है ऐसे में टैक्सी, ई-रिक्शा ऑटो टेंपो आदि वाहन के चालकों का विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।