यूपी की योगी सरकार ने पुलिस भर्ती के संबंध को लेकर बड़ा घोषणा की है। भर्ती को लेकर सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जुलाई में इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगा।अधिसूचना जारी होने के बाद कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि और सेलेक्शन प्रक्रिया समेत अन्य की भी जानकारी मिल जाएगी।
20 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती अनिवार्य
इसके साथ ही 20 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी भी भर्ती में अनिवार्य रहेगा। यूपी में कांस्टेबल के लिए 52,699 पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है। यूपी सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जुलाई में इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगा।
अधिसूचना के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी
वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को एक्जाम की डेट और सेलेक्शन प्रक्रिया समेत सारी जानकारी मिल जाएगी।
बेहद सावधानी से फॉर्म भरे युवा
वहीं आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन करना होगा। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को एक और सलाह दी जाती है कि उन्हें एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद बेहद सावधानी से फॉर्म को भरना होगा। क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
फायरमैन के पदों पर भर्ती निकली
बता दें कि पिछले साल 7 जनवरी 2022 को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती निकलने की सूचना जारी की गई थी। और अब जल्द ही यूपी की योगी सरकार युवाओं को तोहफा देने जा रही है।