CM योगी ने हनुमान सेतु मंदिर में की पूजा-अर्चना, राजनाथ आज लखनऊ से भरेंगे नामांकन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM योगी ने हनुमान सेतु मंदिर में की पूजा-अर्चना, राजनाथ आज लखनऊ से भरेंगे नामांकन

मंदिर में सीएम योगी ने हनुमान चालीसा का पथ भी किया। सीएम योगी से पहले यहां केंद्रीय गृहमंत्री

कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीएसपी प्रमुख मायावती पर चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार प्रतिबंध लगा दिया है। योगी 72 घंटे और मायावती के लिए 48 घंटे तक किसी तरह का चुनाव प्रचार नहीं कर सकते। जहां आयोग ने कल योगी पर प्रतिबंध लगाया है वहीं आज वह लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच गए हैं।

मंदिर में सीएम योगी ने हनुमान चालीसा का पथ भी किया। सीएम योगी के बाद यहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना की। चुनाव आयोग की ओर से योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया गया है और उनके इस प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं। पूजा करने के बाद योगी ने कहा, मेरी आस्था पर कोई रोक नहीं लगा सकता। सभी को आस्था की पूरी आजादी है।

bali

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की और मुस्कुराते हुए वापस लौट गए। आज लखनऊ सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को नामांकन करना है लेकिन मुख्यमंत्री योगी इस नामांकन में शामिल नहीं होंगे।

राहुल और केजरीवाल ने साधा एक दूसरे पर निशाना, पर बातचीत के दरवाजे खुले रखे

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और मोहनलालगंज से बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय व दोनों उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश सरकार के कई मंत्री इस दौरान मौजूद रहेंगे।

Rajnath singh

 

 

प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित के अनुसार, गृह मंत्री राजनाथ और कौशल किशोर हजरतगंज होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी होगा। दोनों नेता हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में हवन पूजन करने भी जाएंगे। गौरतलब है कि लखनऊ सीट बीजेपी के पास करीब दो दशकों से है।

इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है। 2014 में राजनाथ सिंह इस सीट से भारी मतों से जीते थे। हालांकि, अभी कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।