गोरखपुर में सीएम योगी ने किया 'जनता दर्शन', अधिकारियों को समाधान करने का दिया निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोरखपुर में सीएम योगी ने किया ‘जनता दर्शन’, अधिकारियों को समाधान करने का दिया निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी स्तर पर जानबूझकर मामले को लंबित रखा गया है

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी स्तर पर जानबूझकर मामले को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता दर्शन के दौरान जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान पीड़ितों की मदद करने और जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने में देरी न करें। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अगर किसी स्तर पर कोई समस्या आ रही है तो उसका पता लगाकर उसका समाधान किया जाए। लोगों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि घबराने की जरूरत नहीं है और वह सभी की समस्या का प्रभावी समाधान करेंगे। सीएम ने जमीन हड़पने की शिकायतों पर अधिकारियों को कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 
1684579342 522525223
पर्याप्त मदद दी जाएगी
इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग को लेकर जनता दर्शन पहुंचे कई लोगों को सीएम योगी ने अधिकारियों से इसका एस्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द सरकार को उपलब्ध कराने को कहा।  सीएम ने आगे आश्वासन दिया कि इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद दी जाएगी। सीएम ने बच्चों से भी आत्मीयता से बात की और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और उन्हें दुलारते हुए चॉकलेट भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।