CM Yogi: सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
Girl in a jacket

सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात

CM Yogi

CM Yogi: सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। इस मुलाकात को कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान सीएम ने राज्यपाल को ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर द्वारा लिखित पुस्तक ‘छह स्वर्णिम पृष्ठ’ भेंट की है।

Highlights

  • सीएम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
  • कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है
  • लिखित पुस्तक ‘छह स्वर्णिम पृष्ठ’ भेंट

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले योगी



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। सीएम आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर बुलाई गई थी।

कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू

इससे पहले बुधवार को सीएम ने 22 जुलाई से शुरू होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जल, विद्युत, शहरी विकास, ऊर्जा और पीडब्ल्यूडी के मंत्री शामिल हुए। पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और शहरी विकास विभाग को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों में सड़कों की मरम्मत के बचे हुए काम अगले 72 घंटे में पूरे कर लिए जाएं।

कावंड़ यात्रा को लेकर मंथन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे सावन माह में कांवड़ यात्रा मार्ग को साफ-सुथरा रखा जाए। कहीं भी गंदगी या जलभराव नहीं होना चाहिए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करें, साथ ही पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर अच्छी रोशनी की व्यवस्था करें। इसके लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्ग पर आम जनता की सहायता के लिए सहायता शिविर लगाए जाएं। साथ ही ठंडे पेयजल, नींबू पानी आदि के वितरण की भी व्यवस्था की जाए। शिविर लगाने में सामाजिक संगठनों की मदद लें, लेकिन शिविर चलाने वालों की पहचान भी सुनिश्चित करें। यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की जाए और महत्वपूर्ण अवसरों पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाए।

कावंड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के इंतेजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ियों द्वारा डीजे निर्धारित मानकों के अनुसार बजाया जाए और डीजे की ऊंचाई निर्धारित सीमा से अधिक न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी आदि शहरी क्षेत्रों में शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। स्थानीय प्रशासन मंदिर प्रबंधन से संवाद कर शिव मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करे। उन्होंने गंग नहर में मृत पशुओं के बहने की सूचना मिलने का भी जिक्र किया और अधिकारियों को इसे तत्काल रोकने के निर्देश दिए।

(Input From ANI)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।