गोरखपुर में स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी का एलान हर गांव में हो खेल का मौदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोरखपुर में स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी का एलान हर गांव में हो खेल का मौदान

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर  के दौरे पर पहुंचे  है। इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने जीवन में खेल-कूद के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ होने के लिए खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
योगी ने गोरखपुर को दी 10.43 करोड़ की सौगात 1680954613 888
बाता दे सीएम योगी ने गोरखपुर ने 10.43 करोड़ की लागत से भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज, सहजनवा में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एथलेटिक्स ट्रैक, दर्शक दीर्घा और  ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया। सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘जीवन में धर्म के साधन तभी पूरे हो सकते हैं जब शरीर स्वस्थ होगा। कोई बीमार व्यक्ति किसी साधन को पूरा नहीं कर सकता। उसके लिए स्वस्थ होना जरूरी है।  स्वस्थ होने के लिए खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य पर बात करते हुए कहा कोई अगर सहजनवा सात साल के बाद आया होगा तो वह सहजनवा को पहचान नहीं पाएगा।  सहजनवा में अब फ्लाइओवर है, यह फोर लेन से जुड़ा चुका है, यहां अटल आवासीय विद्यालय खुलने वाला है।
पीएम मोदी ने खेलो इंडिया की शुरुआत की थी – योगी 1680954706 khello india
इसके साथ ही जनता को संबोधित करते हुए योगी ने एलान करते हुए कहा कि अब हर गांव में खेल का मैदान होगा।  सीएम ने कहा ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए ‘खेलो इंडिया खेलो’ का नारा दिया था जो कि हकीकत बन चुका है। आज भारत का युवा ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाड में मेडल लेकर आता है। यूपी का युवा भी नैशनल और इंटरनैशल जिस भी टूर्नामेंट में जाता है पहले की तुलना ज्यादा मेडल लेकर आता है।
हर गांव में खेल का मैदान जरूर देंगे
हमारी सरकार ने तय किया है कि हर गांव में खेल का मैदान जरूर देंगे।  युवा कल्याण और बेसिक शिक्षा विभाग इस काम को बढ़ा रहा है। योगी सरकार जल्द ही  यूपी के युवाओं को ये तोहफा देने वाली है जिससे उनका कल्याण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।