चित्रकूट : पिकअप जीप से कुचलकर छह लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर ,CM योगी ने जताया दुःख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चित्रकूट : पिकअप जीप से कुचलकर छह लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर ,CM योगी ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्यानपुर गांव में शनिवार सुबह एक अनियंत्रित

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्यानपुर गांव में शनिवार सुबह एक अनियंत्रित पिकअप जीप ने सड़क किनारे बैठे आठ लोगों को टक्कर मार दी। इनमें से छह लोगों की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ ने जनपद चित्रकूट क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पिकअप जीप ने सड़क किनारे बैठे आठ लोगों को टक्कर 
चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र राय ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बांदा की ओर से चित्रकूट आ रही टमाटर से लदी तेज रफ्तार पिकअप जीप ने रौली कल्यानपुर गांव में सड़क किनारे बैठे आठ लोगों को टक्कर मार दी।इस हादसे में नरेश, अरविंद, रामस्वरूप और सोमदत्त की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि भानुप्रताप ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।उन्होंने बताया कि भगवानदास और रामनारायण  की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।
 जीप चालक को पकड़ लिया गया
एएसपी ने बताया कि सभी मृतक और घायल बांदा जिले के जारी गांव के रहने वाले हैं। ये सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने रौली कल्यानपुर गांव आए थे। जीप चालक को पकड़ लिया गया है।वहीं, जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में गहरा दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।