मुख्यमंत्री योगी का तीन दिवसीय गोरखपुर दौरा, विधान परिषद के चुनाव के लिए करेंगे मतदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री योगी का तीन दिवसीय गोरखपुर दौरा, विधान परिषद के चुनाव के लिए करेंगे मतदान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम से गोरखपुर के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। इस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम से गोरखपुर के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह शनिवार को विधान परिषद के चुनाव में मतदान करेंगे। दस अप्रैल को गोरखपुर में कन्याओं का पूजन भी करेंगे। साथ ही विकास कार्य तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे।
चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी शक्ति उपासना के साथ ही विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशियों को सहेजने के साथ गोरखपुर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा भी करेंगे। नौ अप्रैल को वह सुबह आठ बजे नगर निगम गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग भी करेंगे।
स्कूल समेत अन्य बड़े प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा 
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, योगी निमार्णाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। यहीं पर निर्मित स्विस कॉटेज में जिले के अधिकारियों के साथ सूबे के पहले गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय एवं फर्टिलाइजर परिसर में निर्मित किए जा रहे सैनिक स्कूल समेत अन्य बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे।
आयुष महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महायोगी गोरखनाथ विवि आरोग्यधाम सोनबरसा जाएंगे। विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा करने के साथ मुख्यमंत्री गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में चल रहे बीएएमएस प्रथम वर्ष के दीक्षा पाठ्यचर्या समारोह के दसवें दिन नवप्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित कर सकते हैं। गोरखनाथ मंदिर रात्रि विश्राम के लिए लौट आएंगे।
मां भगवती की आराधना एवं भजन संध्या में होंगे शामिल 
शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां भगवती का पूजन करने के बाद जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वह विधान परिषद के चुनाव में मतदान करने के साथ शाम को करीब 4.30 बजे भारत सेवाश्रम संघ के परिसर में मां भगवती की पूजा-अर्चना करने जाएंगे। श्रीरामनवमी की पूर्व संध्या पर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के दुर्गा मंदिर में शाम छह बजे से मां भगवती की आराधना एवं भजन संध्या में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करेंगे। करीब दो वर्ष बाद उनको यहां पर कन्या पूजन का मौका मिला है। रविवार को ही कुछ अन्य कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ इससे पहले इसी हफ्ते सोमवार को गोरखपुर पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में हुए हमले में घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती पीएसी तथा सिविल पुलिस के सिपाहियों से मुलाकात कर उनके साहस की सराहना की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।