उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के इस महा संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का आभार जताते हुए कहा कि हम सब को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना वायरस संकट से उबरने के लिए देश के गरीब, किसान, मजदूर, एमएसएमई, प्रवासी श्रमिकों, ठेला, खोमचा, रेहड़ी पटरी वालों, व्यवसायी और रोज कमाने-खाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़े आर्थिक पैकेज देने के लिए उनका आभार जताना चाहिए।
योगी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बड़े आर्थिक पैकेज के माध्यम से न केवल उत्तर प्रदेश की एमएसएमई सेक्टर, बल्कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि ओडीओपी लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। कोरोना वायरस संकट के कारण उनके सामने कुछ विषम स्थितियां आई थीं, ये पैकेज उन्हें एक बार फिर से आगे बढ़ने के लिए एक नया संबल देगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 20 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक आने वाले हैं। प्रदेश में 10 लाख प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं। अनुमान है कि आगामी 10 दिनों में 10 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक और आने वाले हैं। इन सबके कल्याण के लिए ये आर्थिक पैकेज हमें एक नई दिशा प्रदान करेगा।